राष्ट्रीय विधिक सेवाएंप्राधिकरण के निर्देश अनसार आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में मख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केसों का निपटान किया जाना है।उल्लेखनीय है जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आगामी आठ फरवरी को आयोजित होने वाली राष्टीय लोक अदालतों के आयोजन को लेकर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी पीयूष शर्मा ने न्यायिक परिसर पलवल स्थित एडीआर केन्द्र के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर रपूर्वक चर्चा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।राष्ट्रीय लोक अदालत पलवल के अतिरिक्त होडल व हथीन स्थित अदालतों में भी आयोजित की जाएंगी। पीयूष शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्टीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केसों को निपटाने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जाना है ।मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी, वाहन चालान संबंधी, बैंक ऋणों, विद्युत संबंधी, पेयजल संबंधी, बैंक खातों, नगर परिषद व नगर पालिका संबंधी, श्रम संबंधी आदि केसों व कार्यों के निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा विशेष कार्य किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेषकर लंबित केसों व आवेदनों को निपटाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। बैठक में नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी डा. विजयपाल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संदीप दलाल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय से केहर सिंह, फैक्टरी निरीक्षक धीरज कुमार तथा विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
आगामी आठ फरवरी को हथीन होडल पलवल में लगेंगी राष्ट्रीय लोक अदालतें