एसएससी सीजीएल परीक्षा का नई दिल्ली। सप्रीम कोर्ट ने एसएससी सीजीएल 2017 परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2017 का पेपर लीक होने से जडी याचिकाओं पर गरुवार को वाई के दौरान शीर्ष अदालत ने यह फैसला सुनाया। एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन केंद्र सरकार के मंत्रालयों में स्टाफ की भर्ती करने के लिए किया जाता है। एसएससी सीजीएल की पिछली परीक्षाओं में धांधली बरतने का से यह भी दो साल से लंबित आरोप लगा था। मामला कोर्ट में लंबित होने चलते आयोग ने रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन नवंबर 2019 में आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2017 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया था। पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोट में दाखिल की गई याचिकाओं और कोर्ट के निर्देश पर हुई सीबीआई जांच की वजह से यह भर्ती दो साल से लंबित थी। 8 जुलाई 2018 को हुई इस भर्ती के तीसरे चरण की लिखित परीक्षा का परिणाम 9 मई 2019 को घोषित किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने से किया इनकार