नई दिल्ली। अगर आपके पास यस बैंक के शेयर हैं तो यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है मीडिया रिपोर्टस के मताबिक भारतीय स्टेट बक फड की कमी का सामना कर रहे यस बैंक में हिस्सा खरीद सकता है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार स्वड्ड की यस बैंक को लेकर रेस्क्यू प्लान को मंजूरी दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार स्चड्ड को हिस्सा खरीद के लिए कंसोर्टियम बनाने का निर्देश दे सकती है.स्वट्ट की हिस्सा खरीद की खबर के बाद आज यस बैंक के शेयर में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने मीडिया में आई इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने इस खबर को अटकलों पर आधारित बताया मीडिया रिपोर्ट के मताविक स्कृड्डू को इस कंसोर्टियम को दूसरे सदस्यों को चुनने का अधिकार दिया गया है. बता दें कि मौजूदा समय में यस बैंक को फंड की काफी जरूरत है और अभी उसकी मुश्किल फिलहाल कम नहीं हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेग्युलेटरी शर्ते पूरी होने पर ही टिलडेन , दूसरी कंपनियां यस बैंक में निवेश कर सकेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यस बैंक में विदेशी हिस्सेदारी की अनमति के लिए अब गेंट रिजर्व बैंक के पाले में है. आरबीआई अनुमति दे सकता है और नहीं भी.
यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद सकता है भारतीय स्टेट बैंक